पांच रोमांचक खगोलीय घटनाओं का गवाह बनेगा नया साल 2019, छह जनवरी को पहला सूर्यग्रहण
इंदौर : नया साल 2019 तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण समेत पांच रोमांचक खगोलीय घटनाओं का गवाह बनेगा. हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाओं के ही दिखाई पड़ने की उम्मीद है. उज्जैन की प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने गुरुवार को बताया कि आगामी वर्ष में […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_12largeimg28_Dec_2018_061801727.jpg)
इंदौर : नया साल 2019 तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण समेत पांच रोमांचक खगोलीय घटनाओं का गवाह बनेगा. हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाओं के ही दिखाई पड़ने की उम्मीद है.
उज्जैन की प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने गुरुवार को बताया कि आगामी वर्ष में ग्रहणों की अद्भुत खगोलीय घटनाओं का सिलसिला छह जनवरी को लगने वाले आंशिक सूर्यग्रहण से शुरू होगा. 21 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा. 16 और 17 जुलाई की दरम्यानी रात को चंद्रगहण और 26 दिसंबर, 2019 को सूर्यग्रहण लगेगा.