नयी दिल्ली :
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इशारों-इशारों में पहली बार भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा है और कहाहै कि नेतृत्व को असफलताओं के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि असफलताओं के दौरान ही उन्हें अपनी प्रतिबद्धता और विश्वसनीयता सिद्ध करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि जब सफलता का श्रेय नेतृत्व लेती है, तो असफलता की जिम्मेदारी भी उसे लेनी चाहिए.

हालांकि गडकरी ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला है. गौरतलब है कि गडकरी भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिछले दिनों उनका नाम 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट के रूप में भी उछाला गया था. हालांकि गडकरी ने नाम आने के बाद यह कह दिया था कि वे जहां हैं , खुश हैं लेकिन अब उनके इस बयान से कयासों का दौर शुरू हो जायेगा.

नितिन गडकरी ने उक्त बातें कल पुणे में कही. गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में मिली हार के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी है. चर्चाएं ऐसी भी हो रही हैं कि अब ‘मोदी का जादू’ देश पर नहीं चल रहा है. इसी क्रम में गडकरी का यह बयान आया है.