बोले बाबा रामदेव- राहुल गांधी ने कर्म किया जीत गये, 2019 में क्या होगा पता नहीं

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने के बाद किसानों के कर्ज माफी का एलान किया है. इस कर्ज माफी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि कर्ज़माफी ज़रूरी है लेकिन यह समाधान नहीं हो सकता है. कांग्रेस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 10:33 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने के बाद किसानों के कर्ज माफी का एलान किया है. इस कर्ज माफी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि कर्ज़माफी ज़रूरी है लेकिन यह समाधान नहीं हो सकता है.

कांग्रेस को तीन राज्यों में मिली सफलता पर रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्म किया जिसके कारण उनकी जीत हुई. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आम चुनाव में क्या होगा कुछ नहीं कह सकता है. देश में राजनीतिक असहिष्णुता चरम पर है.

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियां अच्छी है लेकिन राजनीति में जातिवाद अभी भी हावी है. नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी अधूरी रह गयी. देंश में कैशलेस करेंसी होनी चाहिए. जीएसटी के लागू होने से दिक्कत हुई. अयोध्‍या के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट को भावनाओं को समझना चाहिए. राम राजनीतिक एजेंडा नहीं हैं.

Exit mobile version