शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया, कहा माफी मांगें

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और उनसे यह मांग की है कि वे अपने बयान पर माफी मांगे अन्यथा उन्हें कोर्ट में जवाब देना होगा. थरूर ने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने उन्हें हत्या का आरोपी बता दिया, जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 4:45 PM
an image


नयी दिल्ली :
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और उनसे यह मांग की है कि वे अपने बयान पर माफी मांगे अन्यथा उन्हें कोर्ट में जवाब देना होगा.

थरूर ने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने उन्हें हत्या का आरोपी बता दिया, जिसके बाद उन्हें लीगल नोटिस भेजना पड़ा. गौरतलब है कि पिछले दिनों शशि थरूर ने यह बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी शिवलिंग से चिपके हुए ऐसे बिच्छू हैं, जिन्हें वहां से हटाने के लिए चप्पल से मारा भी नहीं जा सकता. थरूर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने ट्‌वीट किया था कि हत्या के एक आरोपी ने भगवान शिव का अपमान किया है.
Exit mobile version