अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे गये मिशेल

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आज बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान सीबीआई ने मिशेल से पूछताछ के अदालत से उसकी नौ दिन की हिरासत मांगी. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि क्रिश्चियन मिशेल पूछताछ में सहयोग नहीं करता है. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 4:18 PM
an image


नयी दिल्ली :
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आज बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान सीबीआई ने मिशेल से पूछताछ के अदालत से उसकी नौ दिन की हिरासत मांगी.

सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि क्रिश्चियन मिशेल पूछताछ में सहयोग नहीं करता है. इसलिए उससे पूछताछ के लिए सीबीआई ने ज्यादा समय मांगा. फिलवक्त वह सीबीआई की हिरासत में था. कोर्ट ने सीबीआई की दलील सुनने के बाद मिशेल को पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा है.

गौरतलब है कि चार दिसंबर को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में दुबई से प्रत्यर्पित कर मिशेल को भारत लाया गया है. मिशेल को भारत लाने के लिए सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर साई मनोहर के नेतृत्व में एक टीम दुबई गई थी. सीबीआई के मुताबिक प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मिशेल को भारत लाया गया है.

मिशेल पर यह आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा में उन्होंने बिचौलिये की भूमिका निभाई थी. इस मामले में रिश्वत देने की बात वर्ष 2012 में आयी थी. इस मामले में सरकार को मिशेल की तलाश थी. वर्ष 2015 में उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. इस वारंट के आधार पर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और 2107 में दुबई में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

Exit mobile version