राजस्थान में शाम पांच बजे तक 72 फीसद,तेलंगाना में तीन बजे तक 56.17 फीसद मतदान

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया . वहीं तेंलंगाना में तीन बजे तक 56.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2018 5:41 PM
an image

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया . वहीं तेंलंगाना में तीन बजे तक 56.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे.

मतदान का आधिकारिक समय पांच बजे तक था और इस समय तक मतदान केंद्र की कतार में शामिल हो चुके मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा . अर्थात सही तस्वीर कुछ घंटे बाद ही साफ हो पाएगी. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के काम नहीं करने की खबरें भी आई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 2.80 करोड़ मतदाताओं में से 56 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया . मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. लेकिन कुछ केंद्रों पर 10 से 15 मिनट की देरी हुई. एक या दो मामलों में ईवीएम बदलने की जरूरत पड़ी.” उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 30 शिकायतें दर्ज की गयी हैं. कड़ी सुरक्षा और तमाम अन्य प्रबंधों के बीच सभी 119 सीटों के लिए मतदान जारी है.
वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाने थे. अन्य सीटों पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि कालवाकुर्ती से उनकी पार्टी के उम्मीदवार वमशी चांद रेड्डी पर आमंगल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. हालांकि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस हार की संभावना के बाद खुद को पीड़ित दिखा रही है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार ने कहा कि पांच बजे से पहले मतदान केन्द्रों पर लाइन में खड़े होने वालों को वोट डालने दिया जाएगा. चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रजा कुतामी (जनता मोर्चा) गठबंधन बनाया है. इसमें तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं. इस गठबंधन का मुकाबला कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा से है. दोनों दल अपने दम पर चुनाव मैदान में हैं.
Exit mobile version