राजस्थान विस चुनाव 2018: भाजपा के किले में सेंध लगाने की जुगत में कांग्रेस, इस बात से खफा हैं राजपूत मतदाता
गैंगस्टर आनंद पाल सिंह एनकांउटर, चतुर सिंह और सामराउ प्रकरण के कारण राजपूत मतदाता मौजूदा सरकार से खफा हैं, लेकिन वे कांग्रेस को ही वोट देंगे, यह मान लेना जल्दबाजी होगी. जोधपुर संभाग की सबसे हॉट सीट सरदारपुरा है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व गहलोत पिछले […]
गैंगस्टर आनंद पाल सिंह एनकांउटर, चतुर सिंह और सामराउ प्रकरण के कारण राजपूत मतदाता मौजूदा सरकार से खफा हैं, लेकिन वे कांग्रेस को ही वोट देंगे, यह मान लेना जल्दबाजी होगी. जोधपुर संभाग की सबसे हॉट सीट सरदारपुरा है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व गहलोत पिछले चार चुनावों से कर रहे हैं.
पिछले चुनाव में भी जोधपुर की सभी सीटें जीतने के बाद भी भाजपा सरदारपुरा को नहीं जीत पायी थी. स्थानीय लाेग बताते हैं कि गहलाेत के मुख्यमंत्री रहते जोधपुर का विकास हाेता है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी शंभु सिंह खेतसार के समर्थक इसे कांग्रेस की अफवाह बताते हैं. नागोरी गेट रोड, उदय मंदिर आसन, नया तालाब आदि क्षेत्रों में कांग्रेस को लेकर जोश है. वहीं, मानक चौक, उमेद चौक, सूरसागर, अजय चौक बंबा मोइना आदि स्थानों पर लोग भाजपा को राज्य और देश हित में बताते हैं.