जयपुर : उदयपुर में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कारोबारियों से रू-ब-रू हुए. यहां पहुंचे व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि इस सरकार को व्यापारियों की चिंता नहीं हैं. यह सरकार मात्र कुछ लोगों पर मेहरबान है. आम कारोबारियों की इसे चिंता नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने मात्र 15 से 20 लोगों के बीच करोड़ों रुपये बांट दिये. उन्होंने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग जो पैसा लेकर भग रहे हैं वो आपका है. मोदी से की नीतियों ने आप भी जानते हैं कि आखिर फायदा किसे पहुंच रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे बेहतर शिक्षा संस्थान सरकारी हैं. यूपीए सरकार के समय एनपीए दो लाख करोड़ रुपए था ,मोदी सरकार के चार साल में एनपीए 12 लाख करोड़ रुपये हो गया. नोटबंदी और जीएसटी के बारे में हिन्दुस्तान की जनता भ्रमित है.

यहां देखें राहुल गांधी के इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो…