राजस्थान में रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित करने की तैयारी

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण सात दिसंबर को होने वाले मतदान को स्थगित करने की चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है. आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को निर्वाचन नियमों के हवाले से बताया कि जल्द ही इस सीट पर चुनाव स्थगित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 7:45 PM
an image

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण सात दिसंबर को होने वाले मतदान को स्थगित करने की चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है. आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को निर्वाचन नियमों के हवाले से बताया कि जल्द ही इस सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने की घोषणा की जा सकती है. नियमानुसार किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार का मतदान से पहले निधन होने पर चुनाव को स्थगित कर दिया जाता है.

आयोग के एक अधिकारी ने बताया ‘‘इससे संबद्ध राजनीतिक दल को नये उम्मीदवार की घोषणा करने का पर्याप्त समय मिल जाता है. नयी तारीख की घोषण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये सात दिन और प्रचार के लिये 14 दिन का समय मिलने की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुये की जायेगी.” उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिये सात दिसंबर को मतदान प्रस्तावित है लेकिन अब रामगढ़ सीट पर मतदान स्थगित होने की स्थिति में अब 199 सीटों पर मतदान होगा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 21 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Exit mobile version