‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री आैर कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भारत की राजनीति में एक बार फिर उपजा विवाद आैर अधिक बढ़ता ही जा रहा है. इस बार खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावाला का बुधवार को पाकिस्तान में करतार सिंह काॅरिडोर के शिलान्यास समारोह में मौजूद होने आैर सिद्धू के साथ वाली तस्वीर फेसबुक पर डालने को लेकर उपजा है. खालिस्तान समर्थक चावला ने गुरुवार की सुबह अपने फेसबुक वाॅल पर पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में तस्वीर आने के बाद भारत की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर फेसबुक पर देखने के बाद दिल्ली के विधायक आैर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू से इस्तीफा मांगा है.
Khalistani Gopal Chawla posts a picture with Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on his Facebook page pic.twitter.com/FXHZDl5E75
— ANI (@ANI) November 29, 2018
अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो ट्वीट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी सवाल उठाये हैं. सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम साहब ने ये कहते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था कि पाकिस्तान भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है, लेकिन उनके अपने ही मंत्री (नवजोत सिंह सिद्धू) उनकी इच्छा के खिलाफ वहां जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है. क्या कैप्टन साहब अपने गैर-जिम्मेदार मंत्री को हटाएंगे?’
दरसअल, 1980 के दशक में पंजाब में दहशत मचाने वाले खालिस्तान के आतंकी फिलहाल अन्य देशों में छिपे हुए हैं. इन्हीं में से एक है गोपाल चावला है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा बताया जाता है. गोपाल सिंह चावला के अलावा ऐसे ही चार और आतंकी भारत के लिए बड़ा खतरा हैं, जो दूसरे देशों में छिपे हैं. दूसरे देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी भारत विरोधी साजिश रचने वालों में में गोपाल सिंह चावला (पाकिस्तान), हरमित सिंह उर्फ हैप्पी (पाकिस्तान), गुरुजिंदर सिंह उर्फ शास्त्री (इटली में होने की खबर), गुरुशरणबीर सिंह उर्फ गुरुशरण सिंह वालिया उर्फ पहलवान (ब्रिटेन), गुरुजंत सिंह ढिल्लन (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं. पंजाब के आतंकियों का कनेक्शन पश्चिमी यूपी से होने की बातें भी कही जा रही हैं. इसलिए यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है.