तोगड़िया ने किया संघ और मोदी सरकार पर करारा हमला

अहमदाबाद : दक्षिणपंथी नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर संघ अपन रुख स्पष्ट करे, साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि वह अभी तक मंदिर बनाने में असफल क्यों रही है ? अयोध्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 7:35 AM
an image

अहमदाबाद : दक्षिणपंथी नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर संघ अपन रुख स्पष्ट करे, साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि वह अभी तक मंदिर बनाने में असफल क्यों रही है ?

अयोध्या में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित ‘धर्म सभा’ का हवाला देते हुए तोगड़िया ने आरोप लगाया कि यह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा को लाभ पहुंचाने का प्रयास भी हो सकता है. यहां चर्चा कर दें कि तोगड़िया ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का गठन किया है.

संवाददाता सम्मेलन में तोगड़िया ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के चार, साढ़े चार साल में वे (विहिप और आरएसएस) कहां थे? क्या वह इन विधानसभा चुनावों के कारण बाहर आए हैं या फिर आगामी लोकसभा चुनाव के कारण? क्या वह मंदिर के लिए था या फिर चुनावों के लिए?

उन्होंने सवाल किया कि एक महीने पहले आरएसएस के नेताओं ने लखनऊ में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. आरएसएस ने उस वक्त भाजपा से राम मंदिर बनाने को क्यों नहीं कहा? अब आप मंदिर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसके खिलाफ? अगर आप केंद्र के खिलाफ हैं तो उनके साथ क्यों हैं?

Exit mobile version