अहम है आज का दिन, जानिये क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस

नयी दिल्ली : आजाद भारत के इतिहास में आज की तारीख की एक खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 12:35 PM

नयी दिल्ली : आजाद भारत के इतिहास में आज की तारीख की एक खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी . इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि इस तारीख के साथ आठ बरस पहले की एक दुखद घटना भी जुड़ी हुई है. 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई में देश को दहला देने वाला आतंकवादी हमला हुआ था.

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले किये थे. हमले में 166 लोग मारे गये थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. ये हमले तीन दिन तक चले. इस दौरान नौ हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया और मुम्बई पुलिस ने एक आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दी गई.
देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1919 – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म. 1921 – देश में श्‍वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्‍म. 1949: देश में संविधान को अंगीकार किया गया. 1967 – लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोगों की मौत. 1984 – इराक एवं अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया. 1998 – तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया. 2001 – नेपाल में 200 विद्रोही मारे गये. 2006 – इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत. 2008 – मुंबई के कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गये. 2012 – अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई.

Next Article

Exit mobile version