प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने 27 नवंबर को तेलंगाना जायेंगे

हैदराबाद : तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेता जनसभाओं को संबोधित करने यहां आयेंगे. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मोदी 27 नवंबर को निजामाबाद और महबूबनगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 10:14 AM
an image

हैदराबाद : तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेता जनसभाओं को संबोधित करने यहां आयेंगे. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मोदी 27 नवंबर को निजामाबाद और महबूबनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह तीन दिसंबर को हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में भी पहुंचेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी यहां पहुंचने की संभावना है. भाजपा इन चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरी है.

Exit mobile version