अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया मिर्च पाउडर, आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के भीतर लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि अनिल कुमार नाम के उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरी मंजिल पर स्थित अपने चेंबर से भोजन करने के लिए […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के भीतर लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि अनिल कुमार नाम के उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरी मंजिल पर स्थित अपने चेंबर से भोजन करने के लिए निकले थे. आरोपी युवक केजरीवाल के चेंबर के बाहर खड़ा था, वह माचिस की डिबिया में मिर्ची पाउडर लेकर आया था. घटना के बाद धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा टूट गया.
पुलिस ने मिर्ची पाउडर फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. आरोपी का नाम अनिल कुमार शर्मा बताया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले की आम आदमी पार्टी ने तीव्र निंदा की है और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अब तो यहां मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं.