‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को अपने सदस्यों की एक ताजा सूची जारी की जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरूण तेजपाल के नाम बने हुए हैं. गौरतलब है कि इन दोनों पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. मीडिया संगठन के भीतर उन्हें हटाये जाने की मांग के बावजूद गिल्ड सदस्यों की अद्यतन सूची में उनके नाम शामिल हैं.
मीटू अभियान के दौरान कई महिलाओं ने अकबर पर उनके वरिष्ठ संपादक के तौर पर कार्यकाल के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जबकि तेजपाल पर बलात्कार का आरोप लगा और वह इस समय जमानत पर हैं. इस सूची में वरिष्ठ पत्रकार गौतम अधिकारी का भी नाम है. उन पर भी यौन दुर्व्यवहार का आरोप है.