नयी दिल्‍ली : पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप के दौर शुरू हो चुके हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा व उसके राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला और विवादित बयान भी दे दिया.

उन्‍होंने कहा, भाजपा मुस्लिम मुक्‍त भारत बनाना चाहती है. तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, भाजपा अल्‍पसंख्‍यकों को डराने की कोशिश कर रही है.

ओवैसी इतने में भर नहीं रुके और आगे कहा कि भाजपा मुस्लिमों का सर्वनाश करना चाहती है. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, अमित शाह तेलंगाना में बोले कि हैदराबाद को मजलिस से मुक्त करेंगे. कौन सा मुक्त करेंगे आप? कहां से मुक्त करेंगे आप? आप भारत को मुसलमानों से मुक्त करना चाहते हैं. उन्‍होंने आगे कहा, भाजपा कांग्रेस मुक्‍त नहीं बल्कि भारत को मुस्लिम मुक्‍त करना चाहती है.