सूरत (गुजरात) :
धनतेरस के अवसर पर यहां एक ज्वेलरी शॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तसवीर अंकित सोने-चांनी की बिस्किट खूब बिक रही है. धनतेरस के मौके पर ऐसा पहली बार हुआ है कि नरेंद्र मोदी का चेहरा अंकित सोने का बिस्किट बिक्र रहा है.

एएनआई की खबरों के अनुसार खरीदारी कर रही एक महिला ने बताया कि वह नरेंद्र मोदी वाला बिस्किट खरीदने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि दीवाली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा तो होती है, लेकिन उनके लिए नरेंद्र मोदी भी भगवान के समान हैं, इसलिए वो यह बिस्किट खरीद रही हैं.

बिस्किट बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया है यही कारण है कि दीवाली के खास मौके पर हम यह खास पेशकश अपने ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले इस दुकानदार ने राखी के मौके पर पीएम मोदी की तसवीर लगी राखी बनवायी थी.