आज से एटीएम से 20 हजार की ही होगी निकासी, एसबीआइ के क्लासिक व मैस्ट्रो कार्ड पर लागू

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से दैनिक कैश निकासी की सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है. निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है. बड़ी संख्या में बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 7:20 AM
an image
नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से दैनिक कैश निकासी की सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है. निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है.
बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं. हालांकि, अन्य एसबीआइ डेबिट कार्ड रखनेवाले ग्राहक पहले की तरह एटीएम से तय राशि (40,000 तक) निकाल सकेंगे.
Exit mobile version