केरल में बोले अमित शाह सुप्रीम कोर्ट ऐसे आदेश दे, जिनका पालन हो सके, महिलाओं के विरोध को जायज बताया

कन्नूर (केरल) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमला में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने संबंधी सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केरल में यूडीएफ सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 2:23 PM


कन्नूर (केरल) :
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमला में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने संबंधी सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केरल में यूडीएफ सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है . उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने नियमों पर चल रहे हैं इसके लिए बेगुनाहों पर अत्याचार ठीक नहीं है. राज्य सरकार ने भाजपा और आरएसएस के दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. शाह ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओंके प्रवेश का विरोध करने वालों के साथ भाजपा खड़ी है, कोर्ट को ऐसे मामलों में ऐसे आदेश देने चाहिए, जिनका पालन हो सके.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय केरल दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे. वह तिरुवनंतपुरम के नजदीक वर्कला में समाज सुधारक संत श्री नारायण गुरु के 90वें महासमाधि कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाह का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह थलीक्कवू में स्थित पार्टी के नये जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह भाजपा के मारे गये कार्यकर्ता रेमिथ के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.

2002 में माकपा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर रेमिथ की हत्या कर दी थी. माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शाह की केरल यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version