चिदंबरम ने कहा,जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल लोकतंत्र के समर्थक नहीं है

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के राज्यपाल अब नए वायसराय की तरह व्यवहार करने लगे हैं. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राजनीतिक दलों को भारत-पाकिस्तान वार्ता के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 11:49 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के राज्यपाल अब नए वायसराय की तरह व्यवहार करने लगे हैं. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राजनीतिक दलों को भारत-पाकिस्तान वार्ता के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है . पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के बयान का हवाला दिया. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान की भूमिका का लगातार हवाला देने को लेकर राज्यपाल ने उनकी आलोचना की थी.

उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को भारत-पाकिस्तान वार्ता के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. शायद वह ‘पार्टी विहीन’ लोकतंत्र के समर्थक हैं या फिर ‘लोकतंत्र हो ही न’ के.” उन्होंने मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘ हमें बताया गया कि अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबैटन थे. यह गलत है. नियुक्त किए गए राज्यपाल और उप राज्यपाल अब नए वायसराय है.”
Exit mobile version