‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह इंडोनेशिया जा रहे एक विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग हुई, कारण कुछ खास था.
जी हां, विमान में बच्चे की किलकारी के साथ ही विमान की लैंडिंग हुई. दरअसल, अबू-धाबी से जकार्ता के लिए उड़ान भरे एतिहाद एयरवेज के विमान में एक गर्भवती महिला भी थी जिसने विमान में ही बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया.
विमान के लैंड होने के बाद नवजात बच्चे को तत्काल स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को विमान में यात्रा के दौरान ही प्रसव पीड़ा का अहसास हुआ जिसके बाद केबिन क्रू और अन्य महिला यात्रियों की मदद से उसकी डिलिवरी करायी.
इस बीच विमान के चालक दल के सदस्यों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी मुहैया करवायी. एटीसी ने इस मामले पर संवेदनशीलता दिखायी और विमान को तत्काल मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारने के निर्देश दिये.