अमृतसर रेल हादसे पर बोले सिद्धू- कुदरत के प्रकोप के आगे सब बेबस

अमृतसर : कांग्रेस के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार सुबह गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की. मुलाकात के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा था लेकिन कुदरत के प्रकोप के आगे सब बेबस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 9:35 AM
an image

अमृतसर : कांग्रेस के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार सुबह गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की. मुलाकात के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा था लेकिन कुदरत के प्रकोप के आगे सब बेबस हैं.

15 सेकेंड में 61 मौत

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यहां लापरवाही हुई है, लेकिन यह समझना होगा कि यह एक दुर्घटना है. यह हादसा कुछ मिनटों में ही हो गया. ट्रेन की गति काफी तेज थी और हॉर्न नहीं बजाया गया था. सीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

सिद्धू ने कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमे इस दुख की घड़ी में पीडित परिवार के साथ खड़े रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने माता-पिता को कभी खोया है इसलिए मैं पीडित परिवार का दुख समझ सकता हूं. हमें अभी राहत बचाव पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है.

अमृतसर रेल हादसा: जानें आखिर ट्रेन ड्राइवर ने क्यों नहीं मारी ब्रेक

सिद्धू ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यह एक हादसा है जो काफी दुखद है…असहनीय है…. यह राजनीतिक रोटियां सेकने का वक्त नहीं है. जो हुआ वो इंसान को बेबस कर गया. किसी ने सोच समझकर नहीं किया या किसी ने जानबूझकर नहीं किया.

अमृतसर रेल हादसा: …तो इसलिए लोग मंत्री सिद्धू को बता रहे हैं 61 मौत का जिम्मेदार

इधर, उठ रहे सवालों के बी नवजोत कौर सिद्धू ने देर रात कहा कि रावण दहन के बाद मैं मौके से लौट गयी थी जिसके बाद ये हादसा हुआ. घायलों को सही इलाज मिले यह हमारी प्राथमिकता है. दशहरा का आयोजन यहां प्रत्येक वर्ष होता है. हादसे पर राजनीति करना शर्मनाक है.

Exit mobile version