नयी दिल्ली : दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के एक हिस्से में हथियार लहराने पर बसपा के एक नेता के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हथियार लहराने के दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरके पुरम के हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस के समक्ष घटना को लेकर एक शिकायत दर्ज करायी.

उन्होंने बताया कि यह घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बसपा नेता राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे होटल के एक हिस्से में बंदूक लहरा रहा है. पुलिस ने बताया कि शस्त्र कानून के तहत पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले को लेकर यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मै बच्चों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हूं. ये कैसी कानून व्यवस्था है और इसके लिए कौन जवाबदेह है ? रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने यह वीडियो देखा…भगवान हमारी मदद करे…