‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : MeToo कैंपेन में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद अंतत: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है. शाह ने मीडिया से कहा कि एमजे अकबर पर जो भी आरोप लगे हैं, उनकी जांच की जायेगी. देखना पड़ेगा कि आरोप सही हैं या गलत.
अमित शाह ने यह भी कहा कि जिन्होंने पोस्ट किया है हम उनके बारे में भी जानकारी लेंगे. कोई भी मेरा नाम लेकर कुछ भी पोस्ट कर सकता है, लेकिन उस आधार पर कार्रवाई से पहले सच जाना जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मसले की जांच निश्चित तौर पर होगी.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के घर से करोड़ों की नकदी और अहम दस्तावेज बरामद
गौरतलब है कि एमजे अकबर जब एशियन एज के संपादक रहे थे, उस कार्यकाल में उनके साथ काम करने वाली कई महिला पत्रकारों ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इन महिला पत्रकारों का आरोप है कि अकबर उन्हें होटल में बुलाते थे और उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे.
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि कल रविवार को जब अकबर अपनी विदेश यात्रा से वापस लौटेंगे तो उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. गौरतलब है कि अकबर की विदेश यात्रा को छोटा कर दिया गया है और वे रविवार को स्वदेश लौट रहे हैं.