दुर्गा पूजा पंडाल को 10-10 हजार देने के बंगाल सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दुर्गा पूजा के लिए धन मुहैया कराने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जता दी है. गौरतलब है किकल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 28 हजार दुर्गा पूजा समितियों को 10-10 हजार रुपये देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 11:50 AM
an image


नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट ने दुर्गा पूजा के लिए धन मुहैया कराने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जता दी है. गौरतलब है किकल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 28 हजार दुर्गा पूजा समितियों को 10-10 हजार रुपये देने के राज्य सरकार के फैसले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था.

अदालत द्वारा दुर्गा पूजा समितियों को धनराशि देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका का निस्तारण किए जाने के साथ ही धनराशि वितरण पर लगी अंतरिम रोक समाप्त हो गई है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देबाशीष कर गुप्ता और न्यायमूर्ति सम्पा सरकार की खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार के खर्च के संबंध में फैसले लेने के लिए विधायिका उचित मंच है.

Exit mobile version