अटल विकास यात्रा : अमित शाह ने कांग्रेस को दी विकास पर खुली बहस की चुनौती

नरहरपुर (छत्तीसगढ़) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस को चुनौती दी कि वह छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों की तुलना में अपनी पार्टी के शासन के दौरान हुए विकास पर खुली बहस करे. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 7:22 PM

नरहरपुर (छत्तीसगढ़) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस को चुनौती दी कि वह छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों की तुलना में अपनी पार्टी के शासन के दौरान हुए विकास पर खुली बहस करे.

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास की राजनीति की है. चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के नरहरपुर में अटल विकास यात्रा के समापन पर शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हम कांग्रेस के साथ 55 साल के इसके शासन के दौरान किये गये विकास कार्यों और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के 15 वर्षों तथा नरेंद्र मोदी सरकार के पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों पर खुली चर्चा के लिए तैयार हैं. दो चरणों की यात्रा के दौरान सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए राज्य के 27 जिलों में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.

मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि सिंह ने विधानसभा क्षेत्रों में 11 हजार किलोमीटर की यात्रा की. यह प्रशंसनीय है कि सत्ता में 15 साल रहने के बाद भी मुख्यमंत्री लोगों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि कभी ‘बीमारू’ राज्य कहे जानेवाले छत्तीसगढ़ पर कांग्रेस ने तीन साल शासन किया. शाह ने कहा, लेकिन उस (कांग्रेस) सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए कुछ नहीं किया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की और यह रमन सिंह थे जिन्होंने राज्य का विकास किया. मोदी और सिंह के शासन से समाज के सभी तबकों को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि सिंह ने जहां राज्य का विकास किया, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के लिए प्रोत्साहित किया. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version