पंजाब के AIG पर लॉ स्टूडेंट से रेप करने का मामला दर्ज, आईजी को दिये गये जांच के आदेश

अमृतसर : पंजाब के एआईजी (अपराध) रणधीर सिंह उप्पल के खिलाफ कानून की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. महिला की ओर से 18 सितंबर को दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं महिला) विभू राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 10:04 PM
an image

अमृतसर : पंजाब के एआईजी (अपराध) रणधीर सिंह उप्पल के खिलाफ कानून की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. महिला की ओर से 18 सितंबर को दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं महिला) विभू राज को मामले की जांच करने के आदेश दिये गये हैं. हालांकि पुलिस उप महानिरीक्षक (एआईजी) ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पुलिस वालों पर लगाया पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार करने का झूठा आरोप, गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि उप्पल के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 354डी, 506 और 498 और सशस्त्र अधिनियम की धारा 25,54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त लखबीर सिंह ने कहा कि 26 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज कराये गये बयान के अनुसार आरोपी ने उससे दो बार हथियार के बल पर कथित तौर पर बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. छात्रा ने 18 सितंबर को अमृतसर पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी.

Exit mobile version