जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 8:15 AM
an image

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा, अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया है. एक आतंकवादी भी मारा गया है.

अब बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के लिए आधार जरूरी नहीं, जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें

उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ चल रही थी. ऐसा ही एक अभियान बडगाम जिले के पनजन में चलाया गया. उस दौरान गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी.

मुठभेड़ अभी तक चल रही है.

Exit mobile version