भोपाल :भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगले चुनाव में हमें हमारा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र पर काम करना है. कार्यकर्ताओं को यह ध्यान रखना होगा कि विपक्ष की झूठ के बवंडर के आगे झंडा ना झुकने पाये. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के आप-हम कार्यकर्ता यह हमारे लिए गौरव की बात है. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है इस अवसर पर हमने उनके आदर्शों को लागू करने की कोशिश की है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अहंकार में डूबी है. वह सत्ता पर अपना हक समझती है, इसी कारण से सवा सौ साल पुरानी पार्टी की यह हालत हो गयी है कि उसे छोटे-छोटे पार्टियों से गठबंधन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यों के विकास में रूकावट पैदा की है. भाजपा शासित राज्यों को फंड नहीं दिया ताकि विकास बाधित हो. मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया. कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है. इसलिए जनता मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सजा दे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और तीन तलाक बिल पास ना होने देने के लिए उनपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में हर महिला का सम्मान होना चाहिए, धर्म के आधार पर उनसे भेदभाव नहीं होना चाहिए. लेकिन वोट की राजनीति में मुस्लिम बहनों के साथ भेदभाव हो रहा है. मोदी ने कहा कि सत्ता खोने के बाद कांग्रेस ने अपना संतुलन खो दिया है और विदेश में गठबंधन ढूंढ रही है. मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपने मुझे चुन-चुन कर गालियां दीं.
मोदी ने इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. उन्होंने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित किया है कि किसी भी पार्टी का नेता कैसा होना चाहिए.प्रधानमंत्री ने पार्टी की विचारधारा के लिए काम करने वाले और जान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी याद किया.नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में तीन ऐसे महापुरुष हुए जिन्हें भूल नहीं सकता. महात्मा गांधी, राममनोहर लोहिया और दीन दयालउपाध्याय. इन तीनों ने देश के विकास के लिए अपनी विचारधारा को स्थापित किया. आज की राजनीति में इन्हीं तीनों महापुरुषों के अनुयायी नजर आते हैं. हम ऐसी पार्टी से जो हैं जो इन तीनों महापुरुषों को स्वीकार करते हैं. हमें गांधी भी कबूल है, लोहिया भी और दीनदयाल भी. हम आपसी समन्वय में विश्वास करते हैं.मोदी ने कहा कि हम हर वर्ग के विकास में विश्वास रखते हैं. हमारे पास अब मौका है नहीं छलांग लगाने का. आज भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को विकास की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया है.
KaryakartaMahakumbh में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम 2019 के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. देश के 70 प्रतिशत भू-भाग पर आज भारतीय जनता पार्टी की सरकारें मोदी जी के नेतृत्व में जनता की सेवा कर रही है.भारतीय जनता पार्टी को देश के हर बूथ और हर गांव तक पहुंचाने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं को करना है. देश में घोटाले करने वाली, नीतिगत फैसले नहीं लेने वाली, देश की सुरक्षा को ताक पर रखने वाली कांग्रेस पार्टी किस मुंह से जनता से वोट मांगेगी.उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देनी वाली कांग्रेस पार्टी क्या राजा, महाराजा या फिर उद्योगपतियों के नाम पर जनता से वोट मांगेगी. पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है. उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमारे कार्यकर्ता का सिर नीचा हो . शाह ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी को दिन में तारे दिखाने की क्षमता रखते हैं. एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि असम में 40 लाख लोग घुसपैठिए चिह्नित हुए हैं.