‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के छोटे दुकानदारों, किसानों और महिलाओं ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के मकसद से मंगलवार को 2.57 लाख रुपये का चेक कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा. अमेठी पहुंचे गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेठी जिले के छोटे-छोटे दुकानदारों और किसानों, महिलाओं और ठेले-खोमचे-गुमटी वालों ने केरल के बाढ़-पीड़ितों का दर्द साझा करते हुए मुझे 2.57 लाख का चेक दिया.
” उन्होंने कहा, ‘‘बाढ़ राहत-कोष के लिए इनका काम अभी भी जारी है. इस सराहनीय काम के लिए अमेठीवासियों को बहुत धन्यवाद।” गांधी ने चेक भेंट करने वाले लोगों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की.