Jammu And Kashmir : डोडा में भू-स्खलन के चलते घर ढहने से एक ही परिवार के पांच की मौत

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भू-स्खलन के चलते मिट्टी का घर ढह जाने से सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंदोह के अंदरूनी गांव गली भटोली में हुई, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 12:59 PM
an image

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भू-स्खलन के चलते मिट्टी का घर ढह जाने से सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंदोह के अंदरूनी गांव गली भटोली में हुई, जहां नूर मोहम्मद गुज्जर का ‘ढोक’ (मिट्टी का घर) धंस गया.

उन्होंने कहा कि गांव वालों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया और बाद में पुलिस का एक दल भी इस काम में शामिल हुआ.

अधिकारी ने बताया कि घर के मलबे के नीचे दबे पांच शव बाहर निकाले गये और मृतकों की पहचान बशीर अहमद (25), उनकी पत्नी नगीना (23), जुल्फी बानू (9) और मोहम्मद शरीफ (8) के तौर पर हुई है. इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.

डोडा समेत जम्मू के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिये हैं.

Exit mobile version