श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के जंगली इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गये. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौर हो कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार सुमलार के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बांदीपोरा के सूमलर इलाके के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की.

कश्‍मीर में तीन SPO सहित 4 पुलिसकर्मी लापता, आतंकियों पर अगवा करने का शक

अधिकारी ने कहा कि इस दौरान सुरक्षा बलों की फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गये. उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पायी है.