भाजपा का आरोप : हवाला का पैसा कर्नाटक से दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय आया

नयी दिल्ली : भाजपा ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के कथित सहयोगियों द्वारा हवाला लेन-देन के संबंध में आयकर विभाग के सामने दिये गये तथाकथित इकबालिया बयानों पर गुरुवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी से प्रतिक्रिया देने की मांग की. इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:07 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के कथित सहयोगियों द्वारा हवाला लेन-देन के संबंध में आयकर विभाग के सामने दिये गये तथाकथित इकबालिया बयानों पर गुरुवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी से प्रतिक्रिया देने की मांग की. इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि हवाला नेटवर्क के जरिये पैसा कांग्रेस के मुख्यालय तक आया.

गुरुवार को भाजपा नेता एवं कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तथ्यों के आधार पर प्रश्न रखा था और इसमें सक्षम स्तर के ऐसे अधिकारियों के बयान का जिक्र किया था जिन्होंने शपथ लेकर यह बयान दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हवाला का नेटवर्क बेंगलुरुर से दिल्ली चलता था और चांदनी चौक होते हुए जाता था. यह डीके शिवकुमार के इशारे पर चलता था जिसमें बिना हिसाब-किताबवाली रकम होती थी. शेखावत ने आरोप लगाया कि वास्तव में कांग्रेस इन्हीं भ्रष्ट स्तम्भों के चारों ओर घूमती है. यह पैसा कांग्रेस के दफ्तर में पहुंचाया जाता था.

उन्होंने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ताओं को खुलकर इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस एवं विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा कि इस विषय को ‘आउट आॅफ प्रपोरशन’ (तिल का ताड़) बनाया गया . हम पूछना चाहते हैं कि इसमें ‘प्रपोरशन’ क्या है, वही बता दें. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के दफ्तार में बिना लेखा-जोखावाला धन कैसे जमा किया गया, यह पैसा कहां से आया और किससे पूछकर जमा किया गया. कांग्रेस इसका जवाब दे.

कांग्रेस और राहुल गांधी के पोस्टर में भगवान शिव का चित्र होने के बारे में एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि इस बात का धन्यवाद देना ही चाहिए कि कांग्रेस और उसके नेता अब महादेव तक आ गये. कांग्रेस का जनाधार लगातार सिमट रहा है, ऐसे में अब आनेवाले दिनों में वे महामृत्युंजय जाप करेंगे.

Next Article

Exit mobile version