‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान इमरान खान के शपथ ग्रहण से लौटने के बाद से नेताओं के निशाने पर हैं. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बयान पर टिप्पणी करते हुए सिद्धू ने पलटवार किया है. सुखबीर बादल को अगर मुंह का जुलाब हुआ है तो मेरा उसमें कोई कसूर नहीं है. अगर उसको विचारधारा की कब्ज है तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है. सुखबीर सिंह बादल ने अपने बयान में नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा था सिद्धू पागल हो गये हैं. मुझे लगता है उनके पाकिस्तान और आईएसआई के साथ गहरे संबंध हैं.
यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर सवाल खड़ा किया गया हो. सिद्धू के इस फैसले से लेकर उनकी वापसी तक इस पर बवाल मचा है. कांग्रेस नेता इसे सिद्धू का निजी फैसला बताकर कन्नी काट रहे हैं वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दल अब भी सिद्धू को घेरने में लगे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू का पाक सेना प्रमुख को गले लगाना विवादों में रहा था.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिद्धू के बहुत से प्रशंसक हैं, उनके कद का कोई व्यक्ति वहां जाकर वहां की सेना के प्रमुख को गले लगाता है, वह सेना जिसके बारे में भारत की भावनाएं बिलकुल स्पष्ट हैं, तो इसका सैनिकों पर निश्चित ही प्रभाव पड़ता है, इससे जनता का मनोबल गिरता है. मुझे लगता है कि सिद्धू इससे बच सकते थे.