‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2014 जैसे नतीजे दोहराने के लिए भाजपा ‘टी-20’ का फॉर्मूला आजमायेगी. ये क्रिकेट वाला टी-20 नहीं है.
इसका मतलब है, एक कार्यकर्ता 20 घरों में जाकर चाय पियेगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी उन घरों के सदस्यों को देगा. टी-20 के अलावा भाजपा ने ‘हर बूथ10 यूथ’, NaMoApp संपर्क पहल एवं बूथ टोलियों के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का कार्यक्रम तैयार किया है.
भाजपा ने अपने सांसदों, विधायकों, स्थानीय एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को कहा है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जायें और कम से कम 20 घरों में जाकर चाय पियें.’ इस ‘टी-20’ पहल का मतलब जनता से सीधे संवाद स्थापित करना है.
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने आक्रामक प्रचार शैली अपनायी थी. इसमें खासतौर पर सूचना तकनीक माध्यम का उपयोग किया गया था. इसका खास आकर्षण 3-डी रैलियों का आयोजन था. इन 3-डी रैलियों में एक ही समय में कई स्थानों पर बैठे लोगोंसे एक साथ जुड़ने की पहल कीगयीथी.
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने और चाय पे चर्चा की पहल भी की गयी थी. अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उस अभियान को और व्यापक स्तर पर ले जाना चाहती है.
भाजपा ने बूथ स्तर के लिए एक विस्तृत रणनीति बनायी है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे नरेंद्र मोदीऐप्प से अधिकाधिक लोगों को जोड़ें.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह नरेंद्र मोदी ऐप्प का नया प्रारूप आने वाला है, जिसमें पहली बार कार्यकर्ताओं के कार्यों के संबंध में भी एक खंड होगा.
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता क्या करने वाले हैं, उसका एक खंडऐप्प में होगा. इसमें बताया जायेगा कि लोगों को कैसे जोड़ना है.ऐप्प में कुछ साहित्य, छोटे-छोटे वीडियो और ग्राफिक्स के रूप में सूचनाएं भी होंगी.
पार्टी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 लोगों को नरेंद्र मोदीऐप्प से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हर बूथ पर पार्टी के सभी मोर्चों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जा रही है, जो मोदी सरकार एवं राज्य सरकार (जहां भाजपा की सरकारें हैं) की योजनाओं से होने वाले सीधे लाभ की जानकारी देगी.
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘कोशिश करना है कि हर बूथ पर 20 नये सदस्य जोड़े जायें. हमें हर वर्ग से, हर समाज के सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है.’
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंथन के बाद कार्यकर्ताओं से ‘घर-घर दस्तक’ अभियान पर तेजी से अमल करने को कहा गया है. हर बूथ पर लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जा रही है.
यह टोली हर रोज सुबह-शाम और छुट्टी वाले दिनों में घर-घर जाकर परिवारों से मिलेगी. इसके साथ ही टोली दुकानदारों एवं अन्य छोटे-मोटे काम करने वालों से भी संपर्क करेगी.
भाजपा का यह संपर्क अभियान कई दौर में चलेगा और लोगों को बतायेगा कि विपक्ष के आरोप एवं सरकार के काम की हकीकत क्या है? देश पांच सालों में कहां पहुंच गया है और अगले पांच साल में क्या होगा?
भाजपा कार्यकर्ता तथ्यों, आंकड़ों एवं तर्कों से लोगों को समझायेंगे कि मोदी सरकार को बरकरार रखना कितना जरूरी है.