फिर बाढ़ से बेहाल हुआ असम, छह जिलों की 1.39 लाख आबादी प्रभावित

गुवाहाटी: अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ने से असम के कम-से-कम छह जिलों में बाढ़ आ गयी, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट में कहा कि धेमाजी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 9:25 AM
an image

गुवाहाटी: अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ने से असम के कम-से-कम छह जिलों में बाढ़ आ गयी, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट में कहा कि धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, बारपेटा, माजुली और डिब्रूगढ़ जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

प्राधिकरण ने कहा है कि बाढ़ में अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं आयी है. बाढ़ की वजह से 1,38,985 लोग प्रभावित हुए हैं और बड़े पैमाने पर खेती भी प्रभावित हुई है.

Exit mobile version