बाजवा के बयान पर मोदी से सवाल, क्या हुआ तेरा वादा : संजय राउत

मुंबई : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बयान को लेकर भारत में नेताओं ने नाराजगी जतायी है. इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान शांति की राह पर आगे चलेगा लेकिन बाजवा के बयान से भारत में हंगामा मचा है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बाजवा के बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 11:26 AM

मुंबई : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बयान को लेकर भारत में नेताओं ने नाराजगी जतायी है. इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान शांति की राह पर आगे चलेगा लेकिन बाजवा के बयान से भारत में हंगामा मचा है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बाजवा के बयान का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, जिस तरह पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने धमकाया है. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को इस पर एक्शन लेना चाहिए. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कहते थे कि हम पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनायेंगे. हमें उसने पूछना चाहिए कि उनके इरादों का क्या हुआ. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पांच साल हो गये.
जब आपने वादे किये समर्थन मांगा तो हमने ताली बजायी. आपकी सारी ऊर्जा कहां चली गयी. हमें पाकिस्तान के साथ बोली का नहीं गोली का व्यवहार करना चाहिए. गौरतलब है कि बाजवा ने भारत के विरोध में बयानबाजी करते हुए कहा था, भारत के हिस्से वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं ‘मैं बहादुरी से लड़ने और भारत के खिलाफ मजबूती के साथ खड़े रहने वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं.

Next Article

Exit mobile version