‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
उरी( जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के उरी में एक नौ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में जानकारी देते बारामुला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि जांच के दौरान यह बात स्पष्ट हुई है कि बच्ची की मौत का षडयंत्र रचने में उसकी सौतेली मां और उसका सौतेला भाई शामिल है.
She was gang-raped&murdered. Her eyes were gouged out&acid was thrown on her pvt parts&chest. We've seized murder weapons&plastic can which was used to bring acid. All 5 accused,including 2 minors,arrested: SSP Baramullah on gang-rape&murder of a 9-yr-old girl in J&K's Uri(04.09) pic.twitter.com/sYRBWqz0Iz
— ANI (@ANI) September 5, 2018
एसएसपी ने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. उसकी आंखों को बाहर निकाल दिया गया है और उसके प्राइवेट पार्ट और छाती पर एसिड डाल दिया गया है. हमने मर्डर में इस्तेमाल होने वाले हथियार को बरामद कर लिया है और प्लास्टिक के कैन को भी बरामद किया गया है, जिसमें वे एसिड लेकर आये थे.
कोलकाता : बच्चों की गुरुदक्षिणा से होगा ‘हेड सर’ का इलाज
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भी एक सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया था और उसके साथ दरिंदगी की गयी थी. इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी गयी, अभी यह मामला अदालत में विचाराधीन है.