इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

जयपुर : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार को जोधपुर के बनाड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना से पहले ही विमान का पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था. यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष ने दी. कर्नल घोष ने बताया कि वायुसेना का विमान नियमित उड़ान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 10:00 AM
an image

जयपुर : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार को जोधपुर के बनाड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना से पहले ही विमान का पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था. यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष ने दी. कर्नल घोष ने बताया कि वायुसेना का विमान नियमित उड़ान पर था. मिग-27 ने विमान ने वायुसेना के जोधपुर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी.

उन्होंने बताया, ‘‘ मिग-27 विमान ने वायुसेना के जोधपुर एयरबेस से मंगलवार सुबह एक नियमित उड़ान भरी थी. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही उसका पायलट विमान से सुरक्षित निकल गया था. इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जाएगी.” जोधपुर के उपायुक्त अमनदीप सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और क्षेत्र की घेराबंद कर ली गयी है.

यह भी पढ़ें: टीचर्स डे: शिक्षकों के लिए तोहफों की खरीदारी कर रहे छात्र, बाजार में मिल रहे हैं कई तरह के गिफ्ट

खबरों की मानें तो विमान जिस जगह क्रैश हुआ, वह मैदानी इलाका था. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. मैदानी इलाका होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

Exit mobile version