Rafale deal : राहुल गांधी पर नकवी का हमला, कहा-जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर…

नयी दिल्ली : राफेल मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर, झूठ का झुनझुना लेकर शुरू हुआ हो, वो इसी तरह की बहकी-बहकी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 11:31 AM

नयी दिल्ली : राफेल मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर, झूठ का झुनझुना लेकर शुरू हुआ हो, वो इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहूदा बातें करेगा. घोटाले के गुरु घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा, देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं.

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार’ है और ‘आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है.’

गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है. यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है ! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘ मोदी जी कृपया अनिल (अंबानी) को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है.’

गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फ़िल्म निर्माण में सहयोग किया था.

Next Article

Exit mobile version