Rafale deal : राहुल गांधी पर नकवी का हमला, कहा-जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर…
नयी दिल्ली : राफेल मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर, झूठ का झुनझुना लेकर शुरू हुआ हो, वो इसी तरह की बहकी-बहकी, […]
नयी दिल्ली : राफेल मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर, झूठ का झुनझुना लेकर शुरू हुआ हो, वो इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहूदा बातें करेगा. घोटाले के गुरु घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा, देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं.
Jis vyakti ka Pappu se lekar Gappu tak ka safar jhooth ka jhunjhuna lekar ke shuru hua ho,woh isi tarah ki behki-behki,besuri aur behuda baatein karega. Ghotale ke guru ghantalon ko har time ghotala hi nazar aayega, desh ka vikas,pragati aur sushasan nahi:MA Naqvi on Rahul Gandhi pic.twitter.com/yP2GwnFGsM
— ANI (@ANI) August 31, 2018
यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार’ है और ‘आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है.’
गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है. यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है ! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘ मोदी जी कृपया अनिल (अंबानी) को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है.’
Globalised corruption. This #Rafale aircraft really does fly far and fast! It's also going to drop some big bunker buster bombs in the next couple of weeks.
Modi Ji please tell Anil, there is a big problem in France. https://t.co/tvL7HMBPFN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2018
गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फ़िल्म निर्माण में सहयोग किया था.