बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में शनिवार को एक पटाखा गोदाम-सह-दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई है. पटाखा दुकान में आग हादसे में 12 लोगों की मौत पर प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया ने दुख जाहिर किया है. कर्नाटक सीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले में अनेकल के पास एक पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा है कि मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण करने जा रहा हूं. उन्होंने मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी जताईं.

पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत
वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक समेत कई लोग झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है. उसने बताया कि घायलों में एक गंभीर रूप से झुलस गया है तथा उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई.पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने घटना को लेकर कहा कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि दीपावली को देखते हुए दुकान में लाखों रुपये के पटाखे रखे हुए थे जिसमें आग लग गई और विस्फोट होने लगा.

Also Read: Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी भयंकर जंग, गाजा पर रॉकेट की बौछार, फाइटर प्लेन बरसा रहे बम