आंध्र प्रदेश के 12,000 गांवों में गूगल स्टेशन स्थापित करेगा गूगल

नयी दिल्ली : गूगल ने करीब 12,000 गांवों तक गूगल स्टेशन पहुंचाने के लिए आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट लि. (एपीएसएफएनएल) से हाथ मिलाया है. इस कदम से करीब एक करोड़ लोगों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके अलावा अपने डिजिटल भुगतान एप को देश में ज्यादा से ज्यादा आनलाइन और खुदरा दुकानदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 3:16 PM
an image


नयी दिल्ली :
गूगल ने करीब 12,000 गांवों तक गूगल स्टेशन पहुंचाने के लिए आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट लि. (एपीएसएफएनएल) से हाथ मिलाया है. इस कदम से करीब एक करोड़ लोगों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके अलावा अपने डिजिटल भुगतान एप को देश में ज्यादा से ज्यादा आनलाइन और खुदरा दुकानदारों तक ले जाने के प्रयासों के तहत कंपनी ने ‘तेज’ को नuk सिरे से ‘गूगल प्ले’ के रूप में ब्रांड किया है.

गूगल के महाप्रबंधक (नेक्स्ट बिलियन यूजर्स इनिशिएटिव एंड पेमेंट्स) सीजर सेनगुप्ता ने कहा, ‘हम गूगल स्टेशन को कई अन्य देशों मसलन इंडोनेशिया, नाइजीरिया, थाइलैंड और मेक्सिको लेकर गए हैं,’ इससे पहले गूगल ने देश में 400 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई सुविधा देने के लिए रेलटेल से भागीदारी की थी. सेनगुप्ता ने कहा, ‘हमने एपीएसएफएनएल से भागीदारी की है. हमें उम्मीद है कि हम इस साल के अंत तक विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम जैसे शहरों के साथ सेवाओं की शुरुआत करेंगे.

इसके जरिये हम ग्राम पंचायतों, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को जोड़ेंगे.‘ भुगतान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेज को भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल हर महीने 2.2 करोड़ लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके जरिये 75 करोड़ लेनदेन पहले ही हो चुके हैं.

Exit mobile version