नयी दिल्ली/चेन्नई : द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन को मंगलवार को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. यहां हुई पार्टी की आम सभा की बैठक में द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने कहा कि स्टालिन को निर्विरोध चुन लिया गया है. पार्टी प्रमुख के पद के लिए 26 अगस्त को नामांकन भरने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. स्टालिन के पार्टी अध्‍यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि श्री एम. के. स्टालिन को डीएमके के अध्‍यक्ष चुने जाने पर बधाई…इधर , स्टालिन के पार्टी अध्‍यक्ष चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है. वे मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.

यहां चर्चा कर दें कि पार्टी अध्यक्ष और पिता एम. करूणानिधि की मृत्यु के तीन सप्ताह बाद 65 वर्षीय स्टालिन को द्रमुक प्रमुख चुना गया है. करूणानिधि का सात अगस्त को निधन हो गया था. हालांकि स्टालिन के बड़े भाई और द्रमुक से निष्कासित नेता एम. के. अलागिरी ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो इसके अंजाम सही नहीं होंगे.

द्रमुक के प्रधान सचिव दुरई मुरूगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. वह स्टालिन की जगह लेंगे, जिनके अध्यक्ष बनने के कारण पार्टी कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है.