चेन्नई :
डीएमके जेनरल कौंसिल की मीटिंग आज पार्टी हेडक्वार्टर में शुरू हुई. मीटिंग की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखकर पार्टी अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सेक्रेटरी जेनरल कोफी अन्नान को श्रद्धांजलि दी गयी.

मीटिंग में डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष एमके स्टालिन को पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है जबकि दुरई मुरुगुन को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया है.आज सुबह से ही पार्टी हेड क्वार्टर में मीटिंग को लेकर तैयारी की जा रही थी. एम करुणानिधि की बड़ी सी तसवीर मीटिंग स्थल पर लगायी गयी है.