नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज व्हाट्‌सएप, आईटी और वित्त विभाग को नोटिस जारी किया है और उनसे चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है कि आखिर क्यों व्हाट्‌सएप ने अबतक एक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भारत में नहीं की है.

गौरतलब है कि हाल में व्हाट्सएप ने अपने मंच पर संदेशों की उत्पत्ति को ट्रैक करने के समाधान के लिए भारत की मांग को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह उपयोगकर्ताओं के गोपनीयता सुरक्षा को प्रभावित करेगी.