1924 में केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए महात्मा गांधी ने जुटाये थे 6000 रुपये
तिरुवनंतपुरम : जुलाई, 1924 में आयी भीषण बाढ़ से भी केरल में भारी तबाही हुई थी. उसमें बड़ी तादाद में लोगों की जानें गयी थीं. तब महात्मा गांधी ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे स्वेच्छा से बाढ़ प्रभावित मालाबार (आज के केरल) को राहत के तौर पर अपना योगदान करें. उनकी इस अपील […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_8largeimg27_Aug_2018_083821530.jpg)
तिरुवनंतपुरम : जुलाई, 1924 में आयी भीषण बाढ़ से भी केरल में भारी तबाही हुई थी. उसमें बड़ी तादाद में लोगों की जानें गयी थीं. तब महात्मा गांधी ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे स्वेच्छा से बाढ़ प्रभावित मालाबार (आज के केरल) को राहत के तौर पर अपना योगदान करें. उनकी इस अपील पर बच्चे-महिलाएं सहित हर तबके के लोगों ने मदद की खातिर दान दिया. उस समय बाढ़ राहत के लिए 6,000 रुपये एकत्र किये गये थे. राष्ट्रपिता ‘नवजीवन’ में अपने एक लेख में एक लड़की का जिक्र करते हैं, जिसने राहत कोष में योगदान के लिए तीन पैसे चुराये थे.