जर्मनी में राहुल के भाषण पर भाजपा का पलटवार, आप पढ़कर नहीं आते…
नयी दिल्ली : जर्मनी में राहुल गांधी ने बेरोजगारी, भीड़ द्वारा हत्या , आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संदीप पात्रा ने जमकर हमला बोला उन्होंने कहा, हम आपको कई मामलों पर छोड़ देते हैं. जब आप आलू से सोना की […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_8largeimg23_Aug_2018_112836445.jpg)
नयी दिल्ली : जर्मनी में राहुल गांधी ने बेरोजगारी, भीड़ द्वारा हत्या , आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संदीप पात्रा ने जमकर हमला बोला उन्होंने कहा, हम आपको कई मामलों पर छोड़ देते हैं. जब आप आलू से सोना की बात करते हैं तो छोड़ देते हैं, बर्गर की बात कर देते हैं तो हम सवाल नहीं करते लेकिन आपने जर्मनी में जो मुद्दा उठाया वह गंभीर है. आपके इसका जवाब देना होगा. आपने कहा, देश के पास विजन नहीं है इसलिए आतंकवाद फैल सकता है.
आपसे जब एक सवाल पूछा जाता है कि आप भारत को विश्व के पटल पर कहां देखते हैं. इस सवाल का जवाब आप देते हैं कि विश्व में सिर्फ दो शक्ति है यूएस और चाइना आपके लिए भारत का महत्व बस इतना है कि हम दोनों के बीच मध्यस्तता की भूमिका निभायेंगे. राहुल जी आपका पूरा भाषण झूठ है. पात्रा ने राहुल के बयानों का जिक्र करते हुए कहा, आपने कहा दलितों को जो बचाने का काम करते हैं उसे मोदी सरकार ने खत्म कर दिया. आप झूठ बोल रहे हैं. आप कहां थे उस वक्त जब नया कानून आया.
आपसे मजबूत कानून आया. आपने दूसरा झूठ कहा, भोजन के अधिकार पर. इसे हम सभी राज्यों में लागू कर रहे हैं, आपने मनरेगा पर झूठ बोला. हमारी सरकार में 15 दिनों के अंदर 86 प्रतिशत लोगों को तनख्वाह मिल जाती है. मनरेगा में सार्वधिक महिलाओं को रोजगार मिला है. आपने चौथा झूठ कहा, आपने योजनाओं पर झूठ कहा कि गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को बांट देते हैं. आपकी सरकार में कई बिचौलिये पैसा खा जाते थे. आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से सीधे लोगों को लाभ मिल रहा है. इससे 90 हजार करोड़ रूपया बचता है.
आपने महिलाओं के विषय में जो कहा है उसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए. आपने महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार के लिए भारतीय परंपरा को दोष दे दिया. आप कुछ लोगों की मानसिकता की बात कर सकते हैं लेकिन यह कहना की भारतीय परंपरा में दिक्कत है गलत है. आप भारत को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. आपकी माता जी 19 सालों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं क्या यह भारतीय परंपरा नहीं थी. पात्रा ने राहुल गांधी के पूरे बयान का जिक्र करते हुए आपके भाषण में सिर्फ चाइना – चाइना ही सुनायी दिये. आपके पास कोई डाटा नहीं है आप पढ़कर नहीं आते