तिरुवनंतपुरम: मॉनसून की मार झेल रहे केरल में सेना के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं. बाढ़ में फंसी एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकालकर नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

टीवी चैनलों ने शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से कराह रहीइस महिला को नौसेना के हेलीकॉप्टर से फेंकीगयी रस्सी की मदद से खींचे जाने का परेशान करने वाला वीडियो प्रसारित किया था. इस वीडियो में महिला हवा में झूलती नजर आ रही है. महिला को बाद में नौसेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया. अधिकारियों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.