जयपुर : शहादत को सम्मान कार्यक्रम के तहत राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के लोगों ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनायी. अधिकारियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान की सीमा के समानांतर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर लगभग सात सौ किलोमीटर लम्बी इस मानव श्रृंखला लगभग पांच लाख लोगों ने भाग लिया.

सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों और शहीदों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर व श्रीगंगानगर जिलों में किया गया. जैसलमेर के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसलमेर के वार म्यूजियम में एक पौधारोपण कर इस पल को यादगार बनाया.

मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिलाओं, स्कूली बच्चों, सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया था.

उन्होंने बताया कि इस अवसर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 21 लोगों को सम्मानित किया. बाड़मेर के जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया मानव श्रृंखला के दौरान स्कूली बच्चों ने 200 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ा तिरंगा हाथों में लहराया. इस दौरान सेना के टैंक, हथियारों को प्रदर्शित किया गया. मुख्यमंत्री ने मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान भारत का एक थ्री डी मानचित्र प्रर्दशित किया जो आकर्षण का केंद्र रहा.